दुबई । वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज 2- 1 से जीतने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। इंग्लैंड के अब 226 अंक हो गये हैं। वहीं भारतीय टीम 360 अंकों के साथ नंबर एक पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 296 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रृंखला शुरू होने से पहले इंग्लैंड 146 अंक लेकर चौथे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड 180 अंक के साथ तीसरे स्थान पर था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज श्रृंखला बराबरी पर रही थी थी जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की श्रृंखला में 3- से हराया था। वहीं वेस्टइंडीज को भारत ने घरेलू श्रृंखला में 2-0 से हराया था। वेस्टइंडीज की टीम 40 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष की नौ टीमें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया।