लंदन । इंग्लैंड ने छुट्टियां मनाने विदेश जाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर सरकार ने कहा है कि बिना किसी ठोस वजह के ब्रिटेन से अन्य देश जाने वाले लोगों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। यह नियम जून 2021 के अंत तक लागू रह सकता है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने कहा है कि सरकार की मूल योजना है कि अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा को रिव्यू किया जाए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हम 17 मई से विदेश यात्रा की इजाजत दे दें। मैट हैन्कॉक ने कहा कि काम और शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले लोगों के मामलों पर अलग से विचार होगा। ब्रिटेन से बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने यूरोप जाते हैं, लेकिन यूरोप में इससमय कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना की तीसरी लहर देखी जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट्स भी सामने आ रहे हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम लोगों ने जो बचाया है, उसे सुरक्षित रखें।