मैनचेस्टर। भारी बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। दिन भर में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एक दिन का नुकसान होने से मेजबान इंग्लैंड को करारा झटका लगा है क्योंकि वह इस सीरीज में 1-0 से पीछे है, ऐसे में उसके पास इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का अच्छा अवसर था।
इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 469 रन बनाये थे जबकि वेस्टइंडीज टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक एक विकेट पर 32 रन ही बना पायी थी। क्रेग ब्रैथवेट 6 और अल्जारी जोसफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज टीम की ओर से जॉन कैंपबेल 12 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर पेवेलियन लौटे। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 176 जबकि डोम सिबली ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी।