योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दें जोर: उद्योग मंत्री

Updated on 19-01-2021 08:40 PM

धमतरी, प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्य और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कोविड 19 के दौरान धमतरी जिले में बीमारी की रोकथाम एवं सुरक्षा तथा मरीजों के इलाज के लिए किए गए कार्यों के मद्देनजर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था एवं अन्य के प्रयासों को सराहा। साथ ही हर्ष व्यक्त किया कि कोविड 19 का टीकाकरण शुरू हो गया है और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कोविड 19 जैसे विश्वव्यापी महामारी के प्रति अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की अपील की।

श्री लखमा ने जिले में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर अब तक 90 प्रतिशत धान खरीदी किए जाने पर संतोष जताते हुए उम्मीद की कि शेष 10 प्रतिशत धान की खरीदी भी जल्द से जल्द पंजीकृत किसानों से कर ली जाएगी। जिले में अब तक एक लाख से अधिक किसानों से 6 अरब 97 करोड़ 80 लाख रूपए की तीन लाख 71 हजार 652 मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली गई है। खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं। प्रभारी मंत्री ने खरीदी केन्द्रों में रखे धान का जल्द से जल्द उठाव कराने के निर्देश दिए।

राज्य शासन की महती गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में पंजीकृत 324 गोठानों में से 176 गोठान क्रियाशील हैं। अब तक इन गोठानों में 3 करोड़ 80 लाख रूपए की एक लाख 90 हजार 148 क्विंटल गोबर खरीदी के एवज में हितग्राहियों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिले के 272 गोठानों में किसानों द्वारा पांच हजार 474 टन पैरा दान किया गया। 435 लो-काॅस्ट वर्मी टांका बनाए गए है। 118 गोठनों के 366 टांकों में गोबर भराई की गई। प्रभारी मंत्री ने जिले के इस प्रयास को काफी सराहा। साथ ही निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार की इस महती योजना को अंतर्विभागीय समन्वय के साथ निर्बाध रूप से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बताया गया कि जिला जल उपयोगिता समिति के निर्णय अनुसार जिले में रबी सीजन में 23 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में धान फसल की सिंचाई के लिए गत पांच जनवरी से बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। विभिन्न निर्माण एजेंसियों की कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से जोर दिया कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तथा तय समय सीमा में किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के भवनविहीन आंगनबाड़ियों के लिए भवन निर्माण के निर्देश भी प्रभारी मंत्री ने दिए।

इस अवसर पर विधायक सिहावा डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा, कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…