वाशिंगटन । दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बेस्ट कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ डॉलर (करीब 7 अरब 30 करोड़ रुपये) इनाम देने की घोषणा की है। मस्क ने घोषणा कर कहा कि इसकी डिटेल अगले हफ्ते सामने आएगी। मस्क का जोर कार्बन कैप्चर पर है, जो उनके दूसरे बिजनस इंटरेस्ट से मेल खाता है। उनकी दिलचस्पी पर्यावरण समस्याओं के टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस में है। कार्बन कैप्चर और स्टोरेज विभिन्न तकनीक का मिश्रण है, जिसका एक ही लक्ष्य है। ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को ट्रैप करना और वातावरण में जाने से रोकना। यह गैस धरती के बढ़ते तापमान के लिए जिम्मेदार है। इस तकनीक के इस्तेमाल से पावर प्लांट्स, इंडस्ट्री या सीधे हवा से उत्सर्जन को कैप्चर किया जा सकता है। दुनिया में करीब दो दर्जन बड़े प्लांट हैं जो सालाना करीब 4 करोड़ मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड को कैप्चर कर सकते हैं, जो दुनिया के सालाना उत्सर्जन का करीब 0.1 फीसदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 201.4 अरब डॉलर है। 49 साल के मस्क ने गिवीग प्लेज पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन चैरिटी के लिए उन्होंने कम ही दान किया है। उन्होंने मस्क फाउंडेशन को 25.7 करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं जो उनकी मौजूदा नेटवर्थ का महज 0.1 फीसदी है। फाउंडेशन ने 2016 से 2018 के बीच करीब 200 नॉन प्रॉफिट संगठनों को 6.7 करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं। मस्क का कहना है कि उन्होंने दान देने या अपनी दूसरी योजनाओं पर लगाने के लिए पैसे जुटाए हैं।