कोरबा वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान रेंज में मौजूद हाथियों के दल ने बीती रात भारी तांड़व मचाते हुए जहां 5 ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए वहीं 8 से अधिक किसानों की फसल रौंद दी है। जिससे संबंधितों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों का तांडव पूरे रात भर चला जिससे ग्रामीण काफी सहमे रहे। सुबह होने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब उन्होंने राहत की सांस ली। वन विभाग का अमला भी हाथियों को खदेडऩे तथा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के अभियान में लगातार जुटा रहा। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में हाथियों का दल कटघोरा डिविजन के केंदई व पसान रेंज में विचरण कर रहा है। इस दल में शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात केंदई रेंज के ग्राम सलईगोठ पहुंच गया और उसने उत्पात मचाते हुए 4 ग्रामीणों के घर तोड़ दिए। दंतैल के गांव में पहुंचने व उत्पात मचाये जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और दंतैल को खदेडऩे की कार्यवाही की। इस दौरान दंतैल ने 4 ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए ढहा दिया। जिस समय हाथी ने यहां हमला किया घर पर कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं थे जिससे जनहानि नहीं हो सकी। वन विभाग के अमले ने गांव के सूनसान इलाके में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। 22 हाथियों के एक अन्य दल ने भी पसान रेंज में तांडव मचाया है। यह दल रेंज के बनिया, सेमरहा, गाड़ागोड़ा में पहुंच गए और वहां एक ग्रामीण के मकान को तोडऩे के साथ ही 8 किसानों की फसल भी रौंद दी। हाथियों का उत्पात तीनों गांव में बारी-बारी से रात भर चलता रहा। हाथियों के क्षेत्र में उत्पात मचाये जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग का अमला तत्काल वहां पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करते रहे और टेंट लगाकर आंगनबाड़ी भवन के छत पर रात गुजारी।