नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया था, जिसके बाद अब उन्होंने नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लेकर लांच करने की घोषणा की है। लांच के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अगले 15 दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करूंगा। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया। ऐसे में नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कैसा होगा और उसमें क्या होगा, इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। इससे पहले सोनालिका ने पिछले साल दिसंबर महीने में भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच किया था। कंपनी ने इसे 5.99 लाख रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। टाइगर इलेक्ट्रिक नाम से लांच इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को यूरोप में डिजाइन किया गया है। टाइगर इलेक्ट्रिक एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। इसकी हाई स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें आईपी 67 कम्प्लायंट वाली 25.5 किलोवॉट नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है। इसे रेगुलर होम चार्जिंग की मदद से 10 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं फास्ट चार्जिंग की मदद से ग्राहक इसे महज 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।