टोक्यो । भूकंप आपदा के लिए जाने जाने वाले जापान में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र चिबा प्रान्त बताया गया। समाचारों के मुताबिक तड़के करीब 9:27 बजे (स्थानीय समय) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 33.7 डिग्री उत्तर में और 140.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और 50 किमी की गहराई रहा। किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और न सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले 7 दिन पहले यहां पर भूकंप के इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई थी। जापान के उत्तरपूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।