बिलासपुर । ठग ने युवती के मोबाइल में फोन कर उसके होने वाले पति का जीजा बनकर रकम भेजने का झांसा दिया व उसका खाता नंबर, उसके भाई का एकाउन्ट नंबर लेकर एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिये। ठगी की जानकारी होने पर युवती ने आज कोनी थाना में रिपोर्ट लिखाई है। कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना गांव में रहने वाली, प्रिया कौशिक पिता संतोष कौशिक उम्र 25 वर्ष के मोबाइल में बुधवार को 8144654394 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि बहन, मैं आप के होने वाले पति का जीजा हूं। आप के खाते में रकम भेजनी है। ठग ने युवती को विश्वास में लेकर खाता नंबर, ओटीपी की जानकारी ले ली। इसके बाद उसने परिवार के किसी और एक सदस्य का खाता नंबर मांगा, ताकि उसमे भी पैसा भेजा जा सकता है। इस पर युवती ने अपने भाई प्रशांत कौशिक का नंबर दे दिया। ठग ने प्रशांत के खाते में एक रुपये जमा किया व कहा कि अब हो जाएगा। थोड़े देर बाद युवती के खाते से 2 बार मेंं 40 हजार तथा उसके भाई के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिये। मोबाइल में खाते से रकम निकालने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। ठग ने बहन, भाई के खाते से कुल एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिये।। युवती ने आज मोबाइल नंबर 8144654394 के धारक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। कोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।