बिलासपुर । शहर के जूना बिलासपुर हटरी चौक के आसपास चल रहा नाली निर्माण का कार्य लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। नाली निर्माण का काम करने वालों ने नाली बनाने के पहले की गई खुदाई से निकला पूरा मलबा सामने सड़क पर डाल दिया है। आज 4 दिन हो गया जूना बिलासपुर की सड़क पर पढ़ा मलबे का ढेर सड़क से आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पूरे दिन लोग बड़ी मुश्किल से जाम झेलते-झेलते इस जगह से आना जा कर पा रहे हैं। सुबह से रात सड़क पर इसके चलते तमाशा सा बना रहता है। बिलासपुर शहर के मेन रोड में जूना बिलासपुर की सड़कें पहले से ही और जगह की तुलना में काफी संकरी है। संकरी होने के कारण जूना बिलासपुर की सड़क से आना-जाना वैसे भी बहुत मुश्किल हुआ करता है। उस पर नाली निर्माण के नाम से आगे से ज्यादा सड़क पर 4 दिनों से पड़े मलबे के कारण लोगों की परेशानियों का पानी सर तक आ पहुंचा है। इस बात का पूरा अंदेशा है कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों ने इस और ध्यान देकर तत्परता पूर्वक सड़क पर पड़ा मलबा नहीं हटवाया तो इसके खिलाफ आक्रोशित क्षेत्र की जनता आंदोलन करने पर बाध्य होगी। यदि ऐसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उन अधिकारियों पर होगी जो सड़क पर 4 दिनों से पड़े मलबे को नहीं हटाने के लिए जिम्मेदार हैं।