सिडनी । आईसीसी अंपायरिंग पैनल में शामिल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें क्रिकेट की जबरदस्त समझ है। धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमन और शेन वॉर्न सबसे तेज दिमाग वाले क्रिकेटर रहे थे। टफेल ने यह भी कहा कि धोनी शांत स्वभाव के है पर उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है। टफेल को सबसे अच्छा अंपायर माना जाता था। उन्होंने लंबे समय तक अंपायर के रुप में अपनी सेवाएं दी हैं।
टफेल ने कहा लेहमन, वॉर्न और धोनी क्रिकेट के मैदान पर सबसे तेज दिमाग वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। टफेल ने कहा, 'मेरी नजर में धोनी शानदार हैं। मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें धोनी क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ समझ रखने वालों में शामिल हैं। वह बेहद संयमित रहने के साथ ही तनाव में भी नजर नहीं आते।' इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि जब धोनी विकेट के पीछे होते थे तो उन्हें कोच की भी जरूरत नहीं पड़ती थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप सहित सभी खिताब जीते हैं