लंदन । यूरोपीय देश डेनमार्क ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट के चलते इस पर रोक लगाने का फैसला लिया है। डेनमार्क के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि वैक्सीनेशन करने वाले लोगों के बीच रक्त के थक्कों के गंभीर मामले सामने आए। जिसके बाद देश ने 14 दिनों के लिए वैक्सीन के प्रयोग करने पर बैन लगाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को 14 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। कंपनी ने रक्त के थक्के के मरीजों की डिटेल नहीं दी। खबरों के अनुसार छह अन्य यूरोपीय देशों ने भी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है। ऑस्टिया ने वैक्सीनेशन के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को तत्कलि रोक लगा दी गई थी। एक स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि यह कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद एक महिला की मौत हो जाने की वजह से एहतियात के तौर पर वैक्सीनेशन अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। साइड इफेक्ट्स को लेकर अन्य लोगों की जांच की जा रही है।