दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में अगले अध्यक्ष पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। आईसीसी की गवर्निंग बॉडी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मतभेदों के कारण इस बारे में आगे कदम नहीं बढ़ा पायी है। आईसीसी के कुछ सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि आईसीसी का नया अध्यक्ष दो-तिहाई बहुमत के आधार पर चुना जाए। वहीं ज्यादातर सदस्य जिसमे भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं का मानना था कि यह प्रक्रिया सामान्य बहुमत के आधार पर ही होनी चाहिए। ऐसे में टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई आईसीसी बैठक का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। वहीं सूत्रों का मानना है कि आईसीसी में 17 वोट हैं। ऐसे में दो तिहाई का अर्थ होगा कि जीतने वाले को 12 वोट मिलें, वहीं साधारण बहुमत में 9 वोट हासिल करने वाला जीत जाएगा।'
इसकी गवर्निंग बॉडी के 11 सदस्य हैं जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य एक ओर हैं तथा अंतरिम अध्यक्ष इमरान ख्वाजा, स्वतंत्र निदेशक इंद्रा नूयी, तीन असोसिएट सदस्य और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरी ओर हैं।