बिलासपुर । सात साल पूर्व नगर में हुए गौ हत्या में आज फैसला 7 साल बाद आया। 26 फरवरी 2013 के सुबह 10 बजे नगर के संगम नगर में एक घर में शाहुल मसीह द्वारा गौ काट रहा था । जिसकी जानकारी नगर के हिंदू संगठन को हुई जहां सभी लोगों ने जाकर शाऊल मसीह को पकड़ा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई ।पुलिस की मौजूदगी में जब हिंदू संगठन के लोग अंदर जाकर देखा तो गौ मांस निकला।
गौ हत्या होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों लोग इक_ा हो गए। महौल खराब होते देख कर जानकारी वर्तमान थाना प्रभारी संजय डे ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को दिया गया। जहां बिलासपुर से पुलिस बल भेजा गया था । हिन्दू संगठन व वर्तमान एसआई उदय पटेल के बीच झूमा झटकी भी हुआ ! वही पुलिस द्वारा 6 हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जिसका केस 6 साल तक चला और आज उसका फ़ैसले में दोष मुक्त हुए ।
तीन साल का सजा काट चुका
गौ हत्या का मुख्य आरोपी शाऊल मसीह को 3 साल का सजा सुनाया जा चुका था जहां शाऊल मशीन को 3 साल का सजा सुनाया गया था। आरोपियों द्वारा 3 साल सजा काट कर अब वापस आ चुके है।