टूनीस। ट्यूनीशिया की संसद में कुछ दिन पहले जमकर बवाल हो गया। यहां एक सांसद को इतना गुस्सा आ गया कि चलती बहस के बीच उन्होंने विपक्षी महिला सांसद पर थप्पड़ बरसा दिए। दूसरे सांसद बीच में आए लेकिन तब तक संसद में डेप्युटी साहबी समारा विपक्षी सांसद अबीर माउसी को थप्पड़ मार चुके थे। इसके बाद संसद में भारी हंगामा हो गया। विपक्षी सांसद ट्यूनीशिया में कतर फंड फॉर डिवेलपमेंट के ऑफिस को इजाजत दिए जाने की डील का संसद में विरोध कर रहे थे। घटना के बाद माउसी ने फेसबुक पर लिखा, यह उनका असली चेहरा है...हिंसा...महिलाओं का अपमान..पवित्र महिलाओं की छवि खराब करना...दादागिरि...उल्लंघन।
इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि आखिर समारा को इतना गुस्सा क्यों आया और उन्होंने अबीर पर हाथ क्यों उठाया। जिस वक्त घटना हुई, अबीर सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं। उन पर हाथ उठाने से समारा को जो सांसद रोकने आए, वे भी चपेट में आ गए। बाद में किसी तरह उन्हें अलग किया गया। वहीं, जज और ऐक्टिविस्ट कलथूम कानो ने समारा की गिरफ्तारी की मांग की। कानो ने 2019 में राष्ट्रपति पद का चुनाव भी लड़ा था। वहीं, सामिया अबू ने कहा कि संसदीय सुरक्षा किसी सांसद को कानून के ऊपर नहीं रखती है।