गोरखपुर-बेलबाग में दो युवकों पर जानलेवा हमला
जबलपुर। शहर के रामपुर ओर बेलबाग क्षेत्र में गत दिवस दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है। गोरखपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव रामपुर क्षेत्र में रात 11 बजे के लगभग मेडिकल कर्मी को रोककर बाईक सवार युवकों ने रुपयों की मांग की, रुपया न देने पर चाकुओं से हमला कर दिया, हमले में रतिलाल रैदास के शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर रतिलाल की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी तरह बेलबाग क्षेत्र में शिवम बेन पर पुरोहित आत्मा ने तलवार से हमला कर दिया, हमले में शिवम के सिर में गंभीर चोटें आई है।
बरगी हिल्स कालोनी तिलवारा निवासी रतिलाल रैदास उम्र 31 वर्ष मेडिकल अस्पताल में कार्यरत है, बीती रात 11 बजे के लगभग काम से अपने घर जाने के लिए निकला, जब वह नयागांव रामपुर से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मोटर साइकल से दो बदमाश आए, जिन्होने रतिलाल को रोककर रुपयों की मांग की, रतिलाल ने रुपए देने से मना किया तो दोनों ने चाकू निकालकर रतिलाल पर हमला कर दिया, हमले में रतिलाल के पेट व जांघ में गंभीर चोटें आई।
इसी तरह बेलबाग क्षेत्र में रहने वाला शिवम बेन उम्र 22 वर्ष गंजीपुरा स्थित एक दुकान में काम करता है, दो दिन पहले उसका मुकुल समन व उसके दोस्त पुरोहित आत्मा से झगड़ा हुआ था, इस बात का बदला लेने के लिए पुरोहित घूमता रहा, बीती रात एक बजे के लगभग शिवम घर पहुंचा, इस दौरान पुरोहित आत्मा, मुकुल आ गए, पुरोहित ने शिवम ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में शिवम के सिर में चोटें आई. हमला होते देख परिजनों सहित आसपास के लोग आ गए, जिन्होने पुलिस को सूचना देते हुए घायल शिवम को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शिवम बेन की हालत गंभीर बनी हुई है।