पेरिस । पेरिस में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते कहर के चलते इसको रोकने के लिए अगले कम से कम 15 दिन के लिए पूरे फ्रांस में कर्फ्यू लगाया गया है, जो शनिवार शाम छह बजे से लागू होगा। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने यूरोपीय संघ के बाहर के देशों से फ्रांस आने वाले लोगों के लिए नए प्रतिबंध जारी किए हैं, जो सोमवार से लागू होंगे। सभी लोगों को पीसीआर जांच की रिपोर्ट लानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि की गई हो। साथ ही उन्हें सात दिन तक पृथक भी रहना होगा। कास्टेक्स ने कहा कि फ्रांस की सरकार कर्फ्यू जैसे, आंशिक उपायों के साथ तीसरा लॉकडाउन लगाने से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर इलाकों में रात आठ बजे से कर्फ्यू जारी है, लेकिन अब ‘सभी को शाम छह बजे से अपने घर पर रहना होगा’। बार और रेस्तरां कई महीने से यहां बंद हैं। फ्रांस में कोविड-19 से 69,000 से अधिक लोगों की मौत हुई, जो किसी भी यूरोपीय देश की तुलना में सबसे अधिक है।