नाले नालियों की व्यापक सफाई के निर्देश
जबलपुर। संभागायुत जबलपुर संभाग एवं नगर निगम के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार निगमायुक्त आशीष कुमार के द्वारा शहर के नाला नालियों की सफाई कार्यो को देखने दौरा किया गया। दौरे के समय निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त राकेश अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं नाला सफाई अभियान के प्रभारी अधिकारी अनिल जैन तथा ए.एच.ओ. सुनील गुजराती, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती तृप्ति चौधरी, हिटलर अर्खेल, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त द्वारा संभाग क्रमांक 8 भानतलैया, 9 लालमाटी, एवं 12 घंटाघर के अंतर्गत चल रहे नाला सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त ने उन स्थलों का भी निरीक्षण किया जहॉं पिछले साल जलभराव हुआ था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ नाला सफाई अभियान के प्रभारी अधिकारी अनिल जैन को निर्देशित किया कि पिछले साल जिन स्थलों पर वर्षाऋतु के दौरान जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी। उन सभी स्थलों पर आवश्यक सभी मशीनरी संसाधनों के अलावा मानव संसाधनों को लगाकर तत्काल सफाई कार्य कराएॅं और निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कहीं भी जलभराव न हो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की है। इसलिए दिनरात काम करके शहर के सभी नाला नालियों की सफाई पूर्ण कराकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निगमायुत कुमार ने निर्देशित किया कि इस कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी स्तर पर न हो इस बात का भी आप सभी विशेष रूप से ध्यान रखें।