रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में विधायक अरुण वोरा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि नए कोरोना मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं इनका संक्रमण प्रभाव सीमित है। बताया जा रहा है कि दोनों मंत्रियों को बेहद कम प्रतिशत संक्रमण है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बीती देर रात अंबिकापुर से रायपुर लौटे। उन्हें खांसी और हल्के बुखार की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें पॉजीटिव पाए गए हैं। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित बताए गए हैं। राज्य में कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में काफी कम मामले सामने आए थे, लेकिन लॉकडाऊन के दौरान प्रवासियों के आवागमन के साथ ही मामले तेजी से बढ़ते चले गए। केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से कोरोना मामलों की रफ्तार पर लगाम लगी और आहिस्ता-आहिस्ता राज्य में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट आती चली गई, लेकिन पिछले कुछ रोज से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं इसलिए हर तरह से एहतियात बरतने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।