बिलासपुर । बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया गया, जिला अस्पताल में पत्रकार व उनके परिजनों के लिए आयोजित इस कैम्प में तकरीबन 100 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
कोरोना वॉरियर्स के बाद दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिजनों को टीका लगवाने बुधवार कैम्प का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ प्रमोद महाजन के निर्देश पर जिला अस्पताल में आयोजित इस टीकाकरण कैम्प में जिला अस्पताल के डॉ अनिल गुप्ता, डॉ यश अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ विजय सिंह समेत उनकी टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।
पत्रकार और उनके परिजनों के बैठने के लिए एसी हॉल के साथ पानी की व्यवस्था की गई थी, रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद वैक्सीन लगाया गया, और आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी को कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी गई, साथ ही इससे जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया गया।
आज टीका लगवाने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल, बी पी दुबे, विजय ओझा, राजेश दुआ, सुनील मोर्य, रामाधार देवांगन, रामेश्वर प्रसाद सोनी, सुरेश पांडेय, राजकुमार कलवानी, अजय शर्मा, रमन किरण, विनीत चौहान, शिरीष डामरे समेत तकरीबन 100 पत्रकार और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। वैक्सिनेशन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, सचिव वीरेंद्र गहवई, कोषाध्यक्ष रमन दुबे उपस्थित रहे।