वॉशिंगटन । कोरोना महामारी के बीच 10 महीनों से ज्यादा वक्त गुजार चुकी दुनिया वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इसके बाद अमेरिकी विशेषज्ञ का यह बयान सुकून देने वाला है। अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि अगर देश में वैक्सिनेशन सही तरीके से हुआ तब अगले साल के आखिर में हालात पहले की तरह यानी नॉर्मल हो सकते हैं। खास बात है कि कोरोना ने अब तक 8.30 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, अमेरिकी महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिकी मेडिकल एक्सपर्ट और ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर ने कहा कि अगर अमेरिकी प्रशासन अपने नागरिकों का सही तरीके से और वक्त पर वैक्सिनेशन कराने में कामयाब रहा, तब इसमें कोई दो राय नहीं कि 2021 के आखिर तक हालात बिल्कुल सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अप्रैल तक आते-आते हम बड़े पैमाने पर वैक्सिनेशन कर चुकने के बाद अप्रैल तक इसका असर दिखने लगेगा। अप्रैल से लेकर जुलाई के समय को काफी जरूरी बताया है। खास बात है कि वैक्सीन लगाने का अभियान अभी शुरू भी नहीं हुआ है, कि लोगों के बीच इस लेकर संदेह पैदा हो गया है। दुनिया के कई देशों में लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी विशेषज्ञ का कहना है, अगर लोग वैक्सिनेशन कराते हैं, तब हम जुलाई तक स्कूल, थिएटर, स्पोर्ट्स क्लब्स और रेस्टोरेंट्स में पहले की तरह जा सकते है।