बीजिंग । चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बैठक को लेकर भारत और चीन परामर्श कर रहे हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल तेन केफेई ने यह जानकारी दी।
ज्ञात रहे कि भारत और चीन के बीच आठ दौर तक कोर कमांडर स्तर की वार्ता हो चुकी है लेकिन दोनों देशों के बीच इस साल मई में गतिरोध के जो हालात बने थे वह अब तक जारी हैं। यही नहीं पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव घटाने और सैन्यबलों की वापसी को लेकर अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं सामने आई है।
कर्नल तेन केफेई ने ऑनलाइन मीडिया ब्रिफिंग में कहा कि कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के आठवें दौर के बाद से दोनों देशों ने सैनिकों की वापसी के मसले पर परामर्श जारी रखा है। चीन ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है। वहीं चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट में कहा गया है कि सीमाई इलाकों में हालात सामान्य हैं। भारत से अपेक्षा है कि वह चीन के साथ समान लक्ष्य के साथ काम करे। बता दें कि दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रियों के स्तर पर भी बातचीत हो चुकी है।