बिलासपुर । गाँव में स्कूल परिसर के भीतर पंचायत द्वारा भवन निर्माण करने के मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासन से जवाब माँगा है .शासन की ओर से इसके लिए 2 सप्ताह का समय लिया गया है . रायगढ़ जिले में बरमकेला ब्लाक के ग्राम तोरा में द्वारी जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी सीता राम बिसी की माता ने स्कूल के लिए वर्षों पूर्व जमीन दान की थी .इसी परिसर में ग्राम पंचायत ने भवन का निर्माण शुरू करा दिया .इसका पहले ग्रामीणों ने विरोध किया .प्रशासन से शिकायत करने पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो सीता राम ,ब्रिन्दावन व अन्य ने एक जनहित याचिका दायर की .इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डीविजन बेंच ने पहले यथा स्थिति के निर्देश दिए थे .इसके साथ ही शिक्षा सचिव ,सचिव पंचायत ,कलेक्टर व डी ई ओ रायगढ़ को नोटिस जारी कर जवाब माँगा था .इस मामले में आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान शासन ने जवाब हेतु समय देने का अनुरोध किया .इसे हाईकोर्ट ने स्वीकारकर 2 सप्ताह का समय दिया है।