बिलासपुर । शहर में पहली बार अनोखा मामला सामने आया है। जहां वर्दी पहनने वाले ने अपने ही साथियों को लाखों रुपये का चूना लगाया है। वो भी एक नहीं 15 लोग इनके शिकार हुए है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक विकास सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह लॉकडाउन के दौरान बहाने बनाकर 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की ही पत्नियों और परिजनों को धोखे में रखकर 35 से 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। चूंकि वह पुलिसकर्मी की पत्नी थी इसलिए लोग उस पर आसानी से भरोसा कर लेते, लेकिन वह पैसे लौटती नहीं थी। पैसे मांगने पर तरह-तरह के बहाने बनाती और पिछले कुछ दिनों से वह पैसे ना देने इरादे से भाग खड़ी हुई। शिकायत मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने पुष्पा सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।