बिलासपुर । भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से सामूहिक इस्तीफे की मांग की गयी थी, पूर्वमंत्री द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अमर अग्रवाल द्वारा मंत्री रहते हुए इस शहर को किये गए वादे और भ्रष्टाचार को भी याद करना चाहिए , प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अमर अग्रवाल और भाजपा के नेता विपक्ष में आते ही जन हितैषी,किसान हितैषी हो जाते है , जबकि सच्चाई यही है कि अमर अग्रवाल और भाजपा ने सत्ता में रहते हुए 2100 रुपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये बोनस देने की घोषणा की पर दिया नही तब अमर अग्रवाल को मंत्री मण्डल से इस्तीफा देना था ,अमर अग्रवाल ने इस शहर को न जाने कितने सपने दिखया और वादे किए और तारीख पे तारीख देते रहे ,आज तक सीवरेज पूरा नही हुआ तब अमर अग्रवाल ने कभी इस्तीफे की पेशकश नही की? अमृत मिशन भी भाजपा के कमीशन का परिणाम है ,जिससे पूरा शहर धूल, खुदी हुई सड़क से परेशान है,अमर अग्रवाल ने अरपा नदी को टेम्स नदी बनाने का स्वप्न दिखाया पर कभी इस्तीफे की पेशकश नही की ,अमर अग्रवाल को आत्मचिंतन की जरूरत है फिर कांग्रेस पर दोष लगाए।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा के नेता अफवाह फैलाने और जनता को बरगलाने में पीएचडी की है ,अमर अग्रवाल को बताना चाहिए कि स्टेट को बरदाना की आपूर्ति केंद्र करती है कि नही? भाजपा को ये बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य न देने के लिए केंद्र सरकार के पास कौन कौन भाजपा नेता गए थे? अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है कि भाजपा उद्योगपतियो के साथ है और कांग्रेस किसान,मजदूर सर्वहारा के साथ है, जो भाजपा 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की बात कर रही थी पर आज देश का किसान आंदोलन रत है अपने अस्तित्व को बचाने के लिये,भाजपा स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की घोषणा करती रही है पर आज किसान को एमएसपी के लिए लड़ाई लडऩा पड़ रहा है ,अटल श्रीवास्तव ने कहा छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता तीन कृषि बिल काला कानून पर एक शब्द बोलने की हिमाक़त नही कर रहे है।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में 55 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान नही खरीदी और अधिकतम 10 हजार करोड़ तक भुगतान की जबकि भूपेश सरकार ने पहले वर्ष 82 लाख मीट्रिक टन, दूसरे वर्ष 84 लाख मीट्रिक टन जबकि इस वर्ष 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने जा रही है,जबकि 78 लाख मीट्रिक टन खरीदा जा चुका है,,जिसमे 22 हजार करोड़ का भुगतान करेगी ,किसानों के समृद्ध होने से डॉ रमन सिंह, अमर अग्रवाल,बृजमोहन अग्रवाल ,धरमलाल कौशिक परेशान हो रहे है इसलिये प्रपोगंडा कर रहे है ,भाजपा के नेता कभी भी छत्तीसगढ़ के किसान,मजदूर ,अनुसूचित जाति,जन जाति ,के विकास नही चाहते ,वो तो छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों को उद्योगपतियो के हाथ बेचने में विश्वास करते है ,भाजपा के नेता अपने आपको छत्तीसगढिय़ा मानते है तो छत्तीसगढ़ के किसान के बारे में चिंतन करे ,और केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के लिए आंदोलन करे ,महामहिम को ज्ञापन दे न कि छत्तीसगढ़ के किसानों की हितों में स्वार्थ की कुल्हाड़ी चलाये।