वॉशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया में अनबन की खबरें तैर रही है। दोनों वाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा जा चुके हैं। इस बीच वाइट हाउस से दोनों के बीच रिश्तों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। एक अमेरिकी टीवी चैनल के मुताबिक ट्रंप और मेलानिया दोनों ही 4 साल के कार्यकाल के दौरान ज्यादातर अलग-अलग बेडरूम में सोते थे। यह ताजा जानकारी ऐसे समय आई है जब दोनों के बीच तलाक लेने की अटकलें तेज हो गई हैं।
डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 1869 से पहले ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जो अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए। सूत्रों ने यह भी बताया कि वाइट हाउस से जाते समय मेलानिया ट्रंप को वहां से जाने का कोई 'दुख' नहीं था। मेलानिया ने वाइट हाउस छोड़ने के कुछ दिन पहले ही अपना सारा सामान निकाल लिया था। सूत्रों ने दावा किया कि वाइट हाउस में रहने के दौरान 'ज्यादातर' समय मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप अलग-अलग बेडरूम में सोए।
एक सूत्र ने कहा, 'ट्रंप अपने बेडरूम में सोते थे जो पहले के राष्ट्रपतियों के शासनकाल में स्टडी रूम था।' यही नहीं मेलानिया ने जाते समय चार साल तक सेवा करने वाले अपने वाइट हाउस के स्टाफ को भी अनदेखा कर दिया था। मेलानिया ने वाइट हाउस में काम करने वाले 80 लोगों को एक धन्यवाद संदेश तक नहीं लिखा था। अमेरिका में ऐसी परंपरा रही है कि जाते समय फर्स्ट लेडी स्टाफ के लिए पत्र लिखती हैं। मेलानिया 30 दिसंबर से ही सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर थीं। बुधवार को मेलानिया अपने विमान से उतरने के बाद झटके से कार में चली गईं जबकि ट्रंप ने अकेले ही फोटो खिंचवाया। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मेलानिया ने एकबार फिर ट्रंप को अनदेखा कर दिया। मेलानिया ट्रंप की पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने कुछ समय पहले दावा किया था कि मेलानिया विवाह के बाद से समझौतों को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही हैं। इसमें बेटे बैरन के साथ-साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की मांग की गई है। वोल्कॉफ ने ट्रंप और मेलानिया की शादी को ट्रंजेक्शनल करार दिया था।