भुवनेश्वर । जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कहा है कि ओडिश के जगतसिंहपुर जिले में प्रस्तावित एकीकृत इस्पात संयंत्र परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है। जेएसडब्ल्यू के प्रमुख सज्जन जिंदल ने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आश्वासन दिया कि 1.32 करोड़ टन की परियोजना को जल्द शुरू किया जाएगा। जिंदल ने कहा,हम जगतसिंहपुर की परियोजना को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और हमें इसमें समूची राज्य मशीनरी का सहयोग मिल रहा है। हम इस परियोजना को जल्द शुरू करने वाले है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय प्रबंधन संस्थान-संबलपुर (आईआईएम-संबलपुर) के साथ भागीदारी में एक स्कूल शुरू करने जा रही है, जो ओडिशा के विकास के लिए दीर्घावधि की योजना पर काम करेगा। जिंदल ने कहा कि वह ओडिशा को एक हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं। राज्य सरकार पहले ही इस परियोजना के लिए जमीन का आवंटन कर चुकी तथा बिजली और पानी उपलब्ध करा चुकी है।