जगदलपुर । कलेक्टर रजत बंसल ने जगदलपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को जायजा लिए। उन्होंने धरमपूरा मार्ग में बरसात के समय जल भराव की समस्या का निराकरण के लिए सभी नालियों की सफाई करने के निर्देश नगर पालिक निगम और निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों को दिए। साथ ही इस मार्ग में निर्माणधीन सड़क चैड़ीकरण व डिवाइडर के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने कुम्हारावंड स्थित कृषि कालेज के ओडिटोरियम का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के बतरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।