रायपुर । रायपुर में आज फिर एक व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया। एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फुण्डहर निवासी पुनाराम साहू (48) का यूको बैंक में खाता है। 27 फरवरी को उसने पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के एटीएम से तीन हजार रुपए निकाला था। इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के एटीएम कार्ड का क्लोन बना लिया और 28 फरवरी को दो बार 10-10 हजार, एक बार 5 हजार और फिर एक मार्च को तीन बार में 25 हजार रुपए निकाल लिए। इस तरह पीडि़त के खाते से कुल 50 हजार रुपए पार हुए है।