बीजिंग । अमेरिका और चीन के व्यापार दूतों के बीच मंगलवार को फोन के द्वारा बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्षों ने सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर तालमेल बढ़ाने पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, मंत्रालय के बयान में बैठक का और ब्यौरा नहीं दिया गया है। यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुल्कों को लेकर छिड़े ‘युद्ध’ को समाप्त करने के लिए पहले चरण की बैठक थी।चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 2016 से अमेरिका से वृहद आर्थिक नीतियों में तालमेल बनाने को कह रहे हैं। हालांकि, चीन की ओर से इसका ब्यौरा नहीं दिया गया है, लेकिन समझा जाता है कि इसमें आर्थिक वृद्धि, रोजगार, मुद्रास्फीति और व्यापार से संबंधित नीतियां शामिल हैं।