वाशिंगटन । चीन के एक सेंट्रल बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन को आर्थिक तौर पर भारत का मुकाबला करना है तो उसे बच्चा नीति के सारे प्रतिबंध खत्म करने होंगे। चीनी सेंट्रल बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन को बढ़ती उम्र की आबादी की समस्याओं से निपटने के लिए सभी जन्म प्रतिबंधों को खत्म कर देना चाहिए और आर्थिक तौर पर और जनसांख्यकी के आधार पर युवा भारत और इमिग्रेशन के अनुकूल अमेरिका के साथ आर्थिक रूप से प्रतिस्पर्धा करने के लिए आगे की योजना बनानी चाहिए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की बढ़ती जनसंख्या समस्या अन्य देशों की तुलना में खराब है। रिपोर्ट मुख्य रूप से इस बात पर ध्यान केंद्रित है कि चीन को अपनी बढ़ती आबादी की समस्या से कैसे निपटा जाना चाहिए। इसमें चार शोधकर्ताओं ने भारत और अमेरिका से तुलना करते हुए सुझाव दिया है कि सरकार प्रति घर तीन या अधिक बच्चों की अनुमति दे।
चीन की जन्म दर वर्षों से गिर रही है। सरकार ने 1970 के दशक के अंत से 2016 में एक-बच्चे की नीति को अनिवार्य बना दिया, जिससे दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति मिली। हालांकि पॉलिसी में ढील देने का काम नहीं किया गया है।