बीजिंग। दस यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चीन ने पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों पर अस्थाई रूप से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। खबर है कि चीन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों को तीन सप्ताह के लिए रोक दिया है। चीन में इन दिनों कोरोना नए सिरे से सिर उठा रहा है। कई स्थानों पर बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इसके बाद से चीन ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्ती बढ़ा दी है।
चीन कोरोना के नए मामलों को काबू करने के लिए बेहद सतर्कता बरत रहा है। हाल ही में पाकिस्तान से कुछ यात्री चीन पहुंचे हैं। इन सभी लोगों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट थी, लेकिन बाद में चीन पहुंचने पर सभी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बीच चीन के हेबेई प्रांत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को चीन में 144 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। यह संख्या पिछले 10 माह में सबसे अधिक है। हेबेई में 90 स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, नौ और बिना लक्षण वाले मामले मिले थे। वहीं, पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना 2,417 नए मामले सामने आए जबकि 45 मौतें दर्ज की गई हैं।