कोलंबो । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की गंभीर कमी से जूझ रहे श्रीलंका को चीन ने कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक दान की हैं। ये खुराक बुधवार तड़के पहुंचीं। चीन ने श्रीलंका को कोरोना टीके की खुराक दूसरी बार दान की हैं। इससे पहले चीन ने श्रीलंका को छह लाख खुराक दी थीं। भारत श्रीलंका को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक वादे के अनुसार मुहैया नहीं करा सका है, इसकारण देश टीकों की गंभीर कमी से जूझ रहा है। सरकार ने चीन से सिनोफार्म की एक करोड़ 40 लाख खुराक खरीदने पर सहमति जाहिर की थी। श्रीलंका में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,67,172 मामले सामने आए हैं और 1,243 लोगों की मौत हुई है।