रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में लोकनिर्माण, गृह और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी, सचिव, वित्त श्रीमती अलरमेलमंगई डी., सचिव, लोक निर्माण सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव गृह अरूण देव गौतम एवं उमेश अग्रवाल, सचिव पर्यटन अंबलगन पी., प्रबन्ध संचालक पर्यटन श्रीमती रानू साहू, जेल महानिदेशक संजय पिल्लै, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण व्ही.के. भतपहरी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।