सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका के व्यस्तम दो शहरों सिएटल और सैन फ्रांसिस्को में एशियाई मूल के लोगों को लक्ष्य बनाकर हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों पर घृणा अपराध के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। कोविड-19 महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में सैकड़ों लोग एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। लॉस एंजिलिस के कोरियाटाउन में एक रैली में वक्ता टैमी किम ने कहा, ‘हम इस देश में लगातार बाहरी जैसा व्यवहार किया जाना स्वीकार नहीं कर सकते।’ एक प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को वाशिंगटन के किंग काउंटी के अभियोजकों ने 51 वर्षीय क्रिस्टोफर हैमर को एशियाई मूल की महिला और बच्चों को निशाना बनाने की दो घटनाओं में आरोपी बनाया है। वहीं, सैन फ्रांसिस्को का विक्टर हैम्बर्टो ब्राउन पहली बार अदालत में पेश हुआ। अधिकारियों ने बताया कि उस पर आरोप है कि उसने एशियाई-अमेरिकी एक व्यक्ति को बस अड्डे पर मुक्के मारे और अपशब्द कहे।