कोरबा छत्तीसगढ़ के राजस्व, आपदा प्रबन्दंन,पुनर्वास तथा वाणिजय कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने कार्यालय परिसर में फीता काटकर विधिवत पूजा अर्चना की और हरी झंडी दिखाकर चरामेति संजीवनी सेवा का शुभारंभ किया।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की चरामेति फाउंडेशन जरूरतमंद मरीजों के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है चाहे सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था हो या फिर सस्ते दामों पर एंबुलेंस की व्यवस्था । संस्था बहुत ही सकारात्मक सोच और लगन के साथ कार्य कर रही है। नि:संदेह इस संस्था का कार्य प्रशंसनीय है और सतत ऐसे ही मानवता की निस्वार्थ सेवा करती रहे। मेरी और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चरामेति परिवार को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ।
चरामेति संजीवनी सेवा के अध्यक्ष प्रशांत महतो ने बताया कि एम्बुलेंस सभी क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-890-1889 की मदद से मोबाइल में बैलेंस न होने की स्थिति में भी बुकिंग की जा सकेगी ।
इस अवसर पर अजय जायसवाल, पीयूष पांडेय, पी.एन मिश्रा, बलवंत खन्ना,धनेश्वर साहू , संस्था के अध्यक्ष प्रशांत महतो, कोरबा जिला प्रभारी दीपक साहू, गिरीश राठौर, कमल दीवान, जितेंद्र सिंह राजपूत, मानसी वैष्णव, अन्वेष शर्मा,समृद्धि साहू और स्वराज साहू समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।