दुबई । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्राड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में दस विकेट लिए थे। ब्राड ने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। उनके शानदार प्रदर्शन से ही इंग्लैंड को इस मुकाबले में जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ऑलराउंडरों में शीर्ष पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को दूसरा स्थान मिला है।
ब्रॉड तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले 10वें स्थान पर थे। तीसरे और अंतिम टेस्ट में ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज भी बने। ब्रॉड ने अपनी पहली पारी में 45 गेंदों पर 62 रनों की पारी भी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का लाभ मिला है। वोक्स रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 654 अंक हासिल की है। वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बन्र्स ओल्ड ट्रैफर्ड में 57 और 90 का स्कोर बनाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 68वें स्थान पर जबकि तेज गेंदबाज केमर रोच 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में अपना नंबर एक और दो का स्थान बनाए हुए हैं।