ब्राजीलिया। घातक वायरस कोरोना से सबसे प्रभावित देश ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन जल्द भेजने का आग्रह किया है। ब्राजील दक्षिण अमेरिका के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में हैं। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत हुई है। राष्ट्रपति के प्रेस ऑफिस ने ये पत्र ऐसे समय में जारी किया है जब बोलसोनारो पर देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन रोलआउट करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि ब्राजील वैक्सीन के मामले में अपने पड़ोसी देशों से पीछे चल रहा है। इसके लिए सरकार पर शिथिलता को वजह बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि बोलसोनारो सरकार को तेजी से कोशिश करनी चाहिए।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि "हमारे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तत्काल कार्यान्वयन को सक्षम बनाने के लिए तेजी से और भारतीय टीकाकरण कार्यक्रम को खतरे में डाले बिना ब्राजील को 20 लाख डोज की आपूर्ति की मैं सराहना करूंगा।" प्रधानमंत्री मोदी के लिए बोलसोनारो का संदेश ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही ब्राजील सरकार द्वारा संचालित फियोक्रूज बॉयोमेडिकल सेंटर ने कहा था कि ब्राजील में एस्ट्राजेनेका की लाखों डोज इस महीने के अंत से पहले शायद नहीं पहुंच पाएंगी। फियोक्रूज ने कहा है कि वह वैक्सीन की डोज के लिए बातचीत कर रहा है। इसमें भारत से मंगाई जाने वाली 20 लाख डोज प्रमुख है। इसके पहले फियोक्रूज ने भारत से पहुंचने वाली एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को आपात उपयोग की अनुमति देने की अपील की थी।