इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब पूरी दुनिया में मुस्लिम देशों के नेता बनने की कोशिश में हैं। उन्होंने पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों के हुड़दंग के सामने घुटने टेकते हुए अब पश्चिमी देशों में ईशनिंदा कानून बनवाने की वकालत शुरू कर दी है। पंजाब के मुल्तान में दक्षिणी पंजाब सिविल सचिवालय का उद्धाटन करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनका लक्ष्य पश्चिमी देशों में यहूदियों के जैसे ईशनिंदा कानून को बनवाने के लिए सभी मुस्लिम देशों को साथ में लेना है। इतना ही नहीं, कंगाली के बावजूद उन्होंने पाकिस्तानी अवाम से पश्चिम के महंगे प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की भी अपील कर डाली। इमरान ने कहा कि हमें यूरोप, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र से 1.25 बिलियन मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने से रोकने के लिए कहना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मुस्लिम देश ईशनिंदा करने वाले देशों को व्यापार बहिष्कार की चेतावनी देने के साथ इस मुद्दे पर एक संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाएं। यह हमारे लक्ष्य को पाने के लिए सबसे प्रभावी कदम होगा।