काबुल । अफगानिस्तान में कम से कम 30 लोगों की मौत एक विस्फोट में हो गई। सीनियर अधिकारियों के मुताबिक लोगार प्रांत में एक कार में हुए बम धमाके में 60 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक बम का निशाना एक गेस्टहाउस था जहां दर्जनों लोग थे। इनमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी थे। धमाका प्रांतीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष के घर के पास हुआ। अभी यह साफ नहीं है कि घटना के पीछे किसका हाथ था। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिकी सेना की वापसी के ऐलान के बाद से अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गई है। बाइडेन ने ऐलान किया है कि 11 सितंबर तक सेना को वापस बुला लिया जाएगा।