- पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा
अटलांटा। अटलांटा में भागते समय एक पुलिस अधिकारी की तासेर बंदूक छीनकर उस पर निशाना साधने वाले अश्वेत व्यक्ति की पुलिस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के कुछ ही घंटों बाद अटलांटा पुलिस प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया। नशे में वाहन चलाते पाए जाने वाले अश्वेत नागरिक रेशार्ड ब्रूक्स (27) की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हुए। इसके बाद पुलिस प्रमुख एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया। जॉर्जिया जांच ब्यूरो (जीबीआई) के निदेशक विक रेनॉल्ड्स ने बताया कि रात को वेंडी रेस्तरां के बाहर हुई यह घटना सुरक्षा के लिए लगे कैमरों और प्रत्यक्षदशियों के मोबाइल फोन में कैद हो गई। रेनॉल्ड्स ने कहा कि जब घातक बल प्रयोग में कोई अधिकारी शामिल हो, तो ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को यह जानने का अधिकार है कि क्या हुआ था। अप्रदर्शनकारियों ने रेस्तरां को आग लगा दी और निकटवर्ती राजमार्ग के निकट यातायात बाधित किया। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉट्म्स ने पुलिस प्रमुख के इस्तीफे की घोषणा की। मेयर ने ब्रूक्स पर गोली चलाने वाले अधिकारी को भी तत्काल बर्खास्त किए जाने की अपील की। उन्होंने बताया कि शील्ड्स ने इस्तीफा देने का फैसला स्वयं किया। जीबीआई ने बताया कि अटलांटा पुलिस को शिकायत मिली थी कि कार में सो रहे एक व्यक्ति ने रेस्तरां के बाहर सड़क बाधित कर रखी है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और ब्रूक्स एवं पुलिस के बीच टकराव हुआ।