बिलासपुर । 15 साल बाद रघुराज स्टेडियम की पार्किंग को कब्जा मुक्त किया गया । आपको बता दे नगर निगम के महापौर रामशरण यादव के आदेश पर सभापति शेख नजीरूद्दीन ने निगम के दलबल के सांथ राजा रघुराज सिंह स्टेडियम की पार्किंग को कब्जे से मुक्त कराया ,ताकि पार्किंग का उपयोग हो सके। पिछले 15 सालो.से यहां पर अवैध निर्माण कर पार्किंग को क्चछ्वक्क के नेता ने कब्जा किया हुआ था,भाजपा के नेता गुलशन ऋषि के शह पर बेजा कब्जा किया गया था, यही नही चूंकि प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सरकार थी और पूर्व मंत्री के काफी करीबी भी थे जिसकी वजह से कार्यवाही नही हो सकी,लेकिन कांग्रेस के पार्षद और नगर निगम के सभापति ने यह काम कर दिखाया, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।पार्किंग को बन्द करके दीवाल उठा दिया गया था,और इसी वजह से लोगो को वाहन सडको पर रखना पड़ता था जिसके कारण सड़क जाम भी होता था। पंरतु अब भाजपा के नेता का दबदबा नही रहा और न ही उनकी नेतागिरी चली,जिसके कारण वर्षों पुराना कब्जा से बेदखल कर दिया गया। इससे आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि पूर्व मंत्री के करीबी होने का फायदा उठाकर कई जगहों पर कई लोगो ने बेजाकब्जा करने का काम किया था।जो अब धीरे धीरे ध्वस्त होते जा रहा है। चर्चा का विषय तो यह भी है कि जब पूर्व मंत्री के करीबी का बेजा कब्जा हटाया जा सकता है तो फिर बाकी लोगो की बात ही क्या है। वैसे देखा जाए तो न्यू दिल्ली स्वीट्स होटल और उसके साथ स्टेडियम की जमीन पार्किंग बंद कर स्टेडियम के मुख्य मार्ग से इमली पारा तक 15 मिनट की रोड जो प्रस्तावित है सालों से इन लोगों के कारण बन नहीं पा रही जिसे आज नगर पालिक निगम में तोड़कर नई रोड बना कर स्टेडियम की पार्किंग और एक वैकल्पिक मार्ग शहर वासियों के लिए दिया जा सके