बिलासपुर- मुंगेली नाका के पास गंभीर सड़क हादसा,,, बाइक सवार युवक और बच्ची हुए घायल…घायलों की नही हो पाई है पहचान,,सड़क पर पड़े खून के धब्बे,,,गंभीत हालात में ले जाया गया अस्पताल
बिलासपुर – देर शाम मुंगेली नाका चौक के पास दो बाइक आपस में जा भिड़े जिसमें बाइक क्रमांक सीजी 10 एआर 0431 में सवार एक युवक और बच्ची को गंभीर चोंटे आई है,।
जिन्हें आस पास के लोगों ने ऑटो में सवार कर हॉस्पिटल पहुँचाया है। बताया जा रहा है इस सड़क हादसे के दौरान चौराहे के पास काफी भीड़ थी तभी दोनों बाइक के बीच भिड़ंत हुई, घायल बाइक सवार और बच्ची मंगला की ओर से नेहरू चौक की ओर जा रहे थे।
जो स्विमिंग पूल के सामने इस हादसे का शिकार हो गए, दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे सड़क पर काफी खून फैल गया था, फ़िलहाल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुँच अपनी जांच में जुट गई है और घायलों की पतासाजी कर रही है।