बिलासपुर- थाना सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु निकली थी कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग के यू पी पासिंग कार में कुछ लोग गांजा लेकर रतनपुर की ओर जा रहे हैं की सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अति०पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) निमिषा पाण्डेय को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा आरोपियों की धरपकड करने तथा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर थाना सरकंडा से थाना प्रभारी जे पी गुप्ता के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठीत कर महामाया चौक की ओर चेकिंग हेतु रवाना किया गया जहां अरपा पुल की ओर से एक सफेद रंग की कार पुलिस चेकिंग को देखकर भागने के फिराक में अत्यंत तीव्र गति से चलाते हुए सामने से आ रही । हाईवा गाडी से दुर्घटना ग्रस्त गया तथा कार में बैठे दो व्यक्ति पुलिस टीम को आता देख भागने के फिराक में थे जिसे टीम द्वारा दौडाकर एक व्यक्ति को पकडा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम नवीन कुमार राय पिता विनोद कुमार राय निवासी अमेठी बिहार का होना बताया दुर्घटना ग्रस्त गाडी क्वीड कार कमांक UP25 CE 1445 की तलाशी लिया गया जिसमें आरोपी के द्वारा कार के अंदरूनी भाग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर रखा गया था कार के अंदर से करीबन 17 किलो गांजा जप्त किया गया आरोपी नवीन कुमार राय से पूछताछ करने पर बताया की कार के मालिक ओमेन्द्र शर्मा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर उडीसा से उक्त गांजा को परिवहन करके उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरकंडा में अपराध कमांक 269/2021 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी के कब्जे से करीबन 17 किलो गांजा कीमती 90000 रू तथा घटना में प्रयुक्त कार कमांक UP25 CE 1445 कीमती 400000 कीमत 490000 रू को जप्त किया गया आरोपी नवीन कुम राय पिता विनोद कुमार राय उम्र 22 वर्ष निवासी अमेठी थाना सनझौली जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।