बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया HMPV है क्या, कोरोना से क्या है समानता? जानें कैसे फैलता है यह वायरस
Updated on
08-01-2025 01:35 PM
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था। नया वायरस भी चीन से फैला है। हालांकि पूरे देश में अबतक नए वायरस के 9 मामले ही सामने आए हैं। इससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि एचएमपीवी वायरस एक सामान्य ऊपरी श्वसन संक्रमण है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है।
सबसे पहले नीदरलैंड में मिला
चीन में इसे मौसमी बीमारी माना जा रहा है। राज्य सरकार ने जारी गाइडलाइन में कहा है कि एचएमपीवी एक ऊपरी श्वसन संक्रमण है, जो सबसे पहले निदरलैंड में 2001 में पाया गया था। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छींकने से फैलता है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने और संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क होने से फैल सकता है।
क्या है बचाव के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि एचएमपीवी वायरस से बचाव कोविड- 19 के समान ही है। जैसे हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना, गंदे हाथों से आंख, नाक और मुंह को नहीं छूना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, खांसते और छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढकना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना और संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना आदि शामिल है।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह कोरोना की तरह एक बीमारी है। वर्तमान में सतर्क रहने की जरूरत हैं, घबराने की नहीं। जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है। सदर अस्पताल में इस तरह के मरीज के लिए 10 बेड वाले डेंगू वार्ड में भर्ती करने की तैयारी कर ली गई है। इसी तरह पीएचसी में दो-दो सुरक्षित बेड रखा गया है।
श्रावस्ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था।…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या अब बढ़कर 15,35,37,430 हो गई है। वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू होने से पहले यह संख्या 15,25,13,131 थी। इस तरह वोटरों की संख्या…
बांदा: बांदा के अतर्रा क्षेत्र में युवाओं को जबरन किन्नर बनाए जाने की घटना ने सनसनी फैला दी है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल…
अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET एग्जाम क्लियर करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यानी HEIs…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान शाह ने कहा- आतंकवाद, लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के खिलाफ सबसे…