पेइचिंग । भारत-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधों का सामना कर रहे वीडियो-शेयरिंग एप्लिकेशन टिकटॉक के चीनी सरकार से कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस में 130 से अधिक कर्मचारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। जिसमें से 60 कंपनी में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। चीन के विद्रोहियों के एक पेपर में प्रकाशित रिपोर्ट में एक आंतरिक दस्तावेज के हवाले से दावा किया गया है कि बाइटडांस कंपनी के कई बड़े पदाधिकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। जिससे चीनी सरकार और कंपनी के बीच संबंधों की पुष्टि होती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आंतरिक सूची के अनुसार, कम से कम 138 कर्मचारी और मैनेजमेंट के अधिकारी सीधे चीनी सरकार से जुड़े हुए हैं। दावा किया गया है कि चीनी कंपनियों को अपने कार्यालयों के भीतर कम्युनिस्ट पार्टी की इकाइयां स्थापित करने की आवश्यकता होती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्यवसाय की नीतियां और कर्मचारी पार्टी लाइन से बाहर न हों। इसी कड़ी में मार्च 2012 में स्थापित बाइटडांस ने अक्टूबर 2014 में कम्युनिस्ट पार्टी समिति का गठन किया। पार्टी के नियमों के अनुसार कंपनियों के समिति के सदस्यों को राजनीतिक सम्मेलनों में नियुक्त किया जाता है। ये सदस्य पांच साल की सेवा प्रदान करते हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया दस्तावेज में बाइटडांस से जुड़े हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य का पूरा नाम, उनकी लिंग, जन्म तारीख और कम्युनिस्ट पार्टी को ज्वॉइन करने की तारीख, आईडी नंबर और कंपनी में पद का उल्लेख है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइटडांस कंपनी के चीफ एडिटर और वाइस प्रेसिडेंट झांग फूपिंग कंपनी में स्थापित कम्युनिस्ट पार्टी की इकाई के महासचिव हैं।