वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर उतर सकते हैं। बाइडन ने कमला हैरिस को बेहतरीन सहयोगी बताते हुए कहा कि वह भी दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं। बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की स्थिति में उनकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बार फिर चुनावी टक्कर देखने की मिल सकती है।
व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट रूम’ में पत्रकारों से बातचीत में बाइडेन ने कहा मेरी योजना दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की है। राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद बाइडन पहली बार अकेले संवाददाता सम्मेलन में आए थे। इसमें विभिन्न मीडिया घरानों के 30 पत्रकार शामिल हुए, दो विदेशी मीडिया घरानों के पत्रकार भी यहां मौजूद थे।
गौरतलब है कि 78 वर्षीय बाइडन अभी अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं और 2024 में वह 82 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में स्पष्ट किया, मुझे किस्मत पर बहुत विश्वास है। मैं कभी साढ़े चार साल की योजना नहीं बना पाया, अभी साढ़े तीन साल और अभी बाकी है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में पूछे जाने पर बाइडन ने कहा मैं पूरी उम्मीद कर रहा हूं कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो वह भी मेरे साथ होंगी। वह बेहतरीन काम कर रही हैं। वह एक बेहतरीन सहयोगी हैं।