बिलासपुर । बम्हनीडीह बीईओ के के बंजारे द्वारा चेक जारी करने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह के सक्रिय सदस्य नरेश सिंह सिदार सहायक शिक्षक प्रा शा गतवा के आकस्मिक निधन पर व संघ के प्रयास से क्चश्वह्र का प्रशासनिक ब्यस्तता होने के बावजूद भी आज अनुग्रह राशि पच्चास हजार रुपए का चेक जारी कर दिवंगत के परिजन पत्नी रामशिला बाई सिदार को दिया गया।
इस अवसर मे संघ से -उमेश कुमार दुबे जिला महासचिव,नवधा चन्द्रा जिला संगठन मंत्री,बाबू लाल कश्यप ब्लाक उपाध्यक्ष,जगेन्द्र वस्त्रकार ब्लाक कोषाध्यक्ष,शिव पटेल ब्लाक मीडिया प्रभारी,सुरेश साहू ब्लाक संगठन मंत्री एकादशिया मांझी, कमलेश गुप्ता, कैलास खुंटें , संकुल प्रभारी, लखन लाल कश्यप, अरूण कश्यप शैक्षिक समन्वयक आदि उपस्थित थे।