भारत से बातचीत के लिए बेकरार कंगाल पाकिस्तान, शहबाज शरीफ सरकार ने फिर किया इशारा, क्या पिघलेंगे जयशंकर?

Updated on 13-10-2024 01:07 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार भारत से रिश्ते शुरू करने के लिए बेकरार है। हालांकि, उसे भारत से कोई भाव नहीं मिल रहा। पाकिस्तान ने साफ संकेत दिया है कि एससीओ सम्मेलन के दौरान वह भारत के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए तैयार है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के हालिया बयान से पता चलता है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिल सकते हैं। जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने साफ कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक करने नहीं जा रहे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एससीओ के बैठक के बारे में बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। विदेश कार्यालय ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की परिषद (CHG) की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए सात प्रधानमंत्री, एक उपराष्ट्रपति और एक विदेश मंत्री अगले सप्ताह इस्लामाबाद पहुंचेंगे।

पाकिस्तान को पहली बार मिली मेजबानी

पाकिस्तान पहली बार 15 से 16 अक्टूबर तक शंघाई सहयोग संगठन की बैठक की बैठक की मेजबानी कर रहा है। सीएचजी एससीओ का दूसरे सर्वोच्च निकाय है। एससीओ सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन के साथ ही बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के उनके समकक्ष भी शामिल होंगे।

बैठक में जयशंकर होंगे शामिल

एससीओ सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति भी बैठक में शामिल होंगे। पर्यवेक्षक राज्य के रूप में मंगोलिया के प्रधानमंत्री और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री विशेष अतिथि के रूप में बैठक में भाग लेंगे। अफगानिस्तान सीएचजी की बैठक में भाग नहीं लेगा, क्योंकि बीजिंग स्थित एससीओ सचिवालय ने काबुल को इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसमें भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी शामिल है या नहीं। इसके पहले भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने यात्रा के दौरान पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत की संभावना से इनकार किया था।

'दोस्ती बढ़ाने नहीं जा रहा'

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान यात्रा के बारे में कहा था, 'मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं वहां एससीओ का एक अच्छा सदस्य बनने जा रहा हूं। लेकिन आप जानते हैं, चूंकि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए मैं उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।'
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
 09 January 2025
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
 09 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
 09 January 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
 09 January 2025
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
 09 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका…
 08 January 2025
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
 08 January 2025
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्‍टम को…