ढाका । बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि उनके देश के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के पास बेहद कम जानकारी है। उनका दावा है कि कई मामलों में हम भारत से बेहतर हैं। मोमेन ने ये बात मंगलवार रात को उस समय कही जब उनसे बांग्ला अखबार आनंद बाजार में छपे शाह के साक्षात्कार के बारे में पूछा गया। अमित शाह ने इस साक्षात्कार में कहा था कि बांग्लादेश के गरीब लोग भारत में आते हैं, क्योंकि वहां उनके पास पर्याप्त खाना नहीं होता। शाह का कहना था कि बंगाल में बीजेपी के आने के बाद ये घुसपैठ पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। ध्यान रहे कि बंगाल पर कब्जे के लिए बीजेपी पूरी तरह से जोर लगा रही है। खुद पीएम मोदी के साथ अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बांग्लादेश से घुसपैठ रोकना उनका एजेंडा है। मोमेन ने शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह का बयान स्वीकार्य नहीं है। इससे दोनों देशों के संबंध प्रभावित हो सकते हैं। उनका दावा है कि बांग्लादेश में भूख से अब किसी की मौत नहीं होती। मोमेन के मुताबिक, भारत में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास शौचालय नहीं हैं जबकि उनके देश में 90 फीसदी लोग अपेक्षाकृत स्वच्छ शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं।